Haryana News : केंद्रीय गृहमंत्री आज हरियाणा दौरे पर

0
151
केंद्रीय गृहमंत्री आज हरियाणा दौरे पर
Haryana News: केंद्रीय गृहमंत्री आज हरियाणा दौरे पर

टोहाना और जगाधरी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पिछले 10 साल से प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा ने भी अपने चुनाव-प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। भाजपा का लक्ष्य हरियाणा की सत्ता पाकर हैट्रिक लगाने का है। इसलिए भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतारा चुकी है। इससे पहले भी केंद्रीय गृहमंत्री हरियाणा में जनसभा कर चुके है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कुरुक्षेत्र में एक बड़ी रैली कर चुके है। इसी कड़ी में आज फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टोहाना से भाजपा प्रत्याशी दवेंद्र बबली और जगाधरी से प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के समर्थन में जनसभा करेंगे।

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

अमित शाह टोहाना में दोपहर को हिसार रोड स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क के सामने ग्राउंड में जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करेंगे। अमित शाह का हैलीकाप्टर टोहाना की अनाज मंडी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे हिसार रोड स्थित रैली स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद यमुनानगर के जगाधरी में उनकी रैली है। अमित शाह के आगमन को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है और दोनों ही जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। टोहाना में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली का किसान विरोध कर चुके हैं, ऐसे में पुलिस किसान नेताओं पर भी नजर रखे हुए है।

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : बारिश थमने के बाद भी पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी

ये भी पढ़ें : Himachal News : पांगी घाटी के लोगों ने मांगा अलग विधानसभा क्षेत्र