Hisar News : 31 मार्च को हिसार आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

0
124
Hisar News : 31 मार्च को हिसार आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Hisar News : 31 मार्च को हिसार आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री
Hisar News (आज समाज) हिसार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 मार्च को हिसार आएंगे। अमित शाह ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर जिंदल हाउस लगातार गृह विभाग के संपर्क में बना हुआ है। कार्यक्रम के शेड्यूल को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स लगातार बातचीत कर रहे हैं।

हिसार में अमित शाह को बुलाकर जिंदल हाउस अपनी पॉलिटिकल पावर विरोधियों को दिखाना चाहता है। हरियाणा भाजपा में लगातार उपेक्षित चल रहे जिंदल हाउस को अमित शाह के आने से संजीवनी मिल सकती है। वहीं जिंदल परिवार ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम नायब सैनी को भी झटका दिया है। हिसार में जिस कैंसर अस्पताल की उन्हें हरियाणा सरकार से मंजूरी नहीं मिल रही है, उसके के लिए वह अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पास पहुंच गए हैं।

केंद्रीय मंत्री से कैंसर अस्पताल की डिमांड कर सकता जिंदल परिवार

जिंदल हाउस अमित शाह के हाथों अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आईसीयू यूनिट और सुपर मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा जिंदल हाउस अमित शाह से कैंसर अस्पताल की डिमांड कर सकता है। दरअसल, हिसार के अग्रोहा में कैंसर अस्पताल खोलना जिंदल परिवार के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल है। यहां 2 बार सीएम आए, लेकिन इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। अब हिसार में 31 मार्च को गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं।

कैंसर की रखी जा चुकी आधारशिला, सरकार से मंजूरी का इंतजार

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 3 साल पहले कैंसर अस्पताल की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। 6 मार्च 2022 को इसकी आधारशिला भी रखी जा चुकी है, लेकिन अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। कैंसर अस्पताल पर करीब 120 करोड़ रुपए की लागत आ सकती है, जिसमें से 60 करोड़ रुपए मुंबई के दानी अग्रवाल ने देने की सहमति दी थी मगर, हरियाणा सरकार ने इसकी भी मंजूरी नहीं दी।

60 हजार गज एरिया में 50 बेड का बनना है अस्पताल

कैंसर अस्पताल मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में 60 हजार गज एरिया में 50 बेड का बनना प्रस्तावित है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर रोज कैंसर के कई मरीज आते हैं। मेडिकल कॉलेज में हर रोज लगभग 3 हजार मरीजों की ओपीडी है। अग्रोहा में कैंसर अस्पताल बनने से इसका लाभ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के मरीजों को भी मिलेगा। फतेहाबाद के गोरखपुर में परमाणु संयंत्र लगने से यहां निकलने वाली रेडिएशन से कैंसर मरीजों की संख्या भविष्य में बढ़ने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सताने लगी गर्मी, 39 डिग्री पर पहुंचा तापमान

ये भी पढ़ें : आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही