Hisar News : आज हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

0
137
Hisar News : आज हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Hisar News : आज हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
Hisar News (आज समाज) हिसार: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज हिसार आएंगे। अमित शाह पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल समेत अन्य मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री यहां पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही मेडिकल कॉलेज में 30 बेड के आईसीयू यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल 3 साल पुरानी कैंसर अस्पताल को मंजूरी की मांग भी अमित शाह के सामने रख सकते हैं।

गृहमंत्री के लिए तैयार किए जाएंगे स्पेशल गुजराती पकवान

अमित शाह का हेलिकॉप्टर सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज में उतरेगा। वह दोपहर 2 बजे तक यहीं रहेंगे। शाह के दोपहर के भोजन के लिए स्पेशल गुजराती पकवान बनाए जाएंगे।

सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता

अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा काफी कड़ी की गई है। रविवार को हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की प्रैक्टिस हुई। जिला स्तर के सभी अधिकारी, एसपीजी कमांडो, बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वायड की टीम तैनात की गई हैं। हर 5 फीट पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है। बिना पास के कोई अधिकारी-कर्मचारी अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। अंदर सिर्फ एम्बुलेंस और सरकारी गाड़ी को जाने की अनुमति है।

हेलीपैड के चारों ओर लगाई गई 10 फीट ऊंची जालियां

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अमित शाह के हेलीपैड के चारों ओर 10 फुट ऊंची लोहे की जालियां लगाई गई हैं। इसके आगे लकड़ी के बैरिकेड लगाए गए हैं, ताकि जालियां मजबूती से टिकी रहें। हेलीपैड के चारों तरफ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। वहीं, इलाके में नीलगायों का प्रकोप काफी ज्यादा है। इसे ध्यान में रखते हुए वन्य प्राणी विभाग को हाईअलर्ट पर रखा गया है। हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और भिवानी से विशेष टीमें बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें : UPI Rules Change : कल से हो रहा है यूपीआई में यह अहम बदलाव