31 मार्च को हिसार आएंगे केंद्रीय मंत्री, सीएम नायब सैनी भी रहेंगे मौजूद
Hisar News (आज समाज) हिसार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 मार्च को हिसार स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है। गत दिवस अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चुके है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
उस दिन मेडिकल कॉलेज के संस्थापक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जिंदल की पुण्य तिथि है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क हैं। सभी व्यवस्थाओं के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के भी शामिल होने की संभावना है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को गृह मंत्री से नई सौगात मिलने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मंडलायुक्त ए.श्रीनिवास, एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण, अतिरिक्त उपायुक्त सी जया श्रद्घा और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने स्थल का दौरा किया। मंडलायुक्त ने गृह मंत्री के रूट प्लान और ठहरने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। एडीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के प्रवेश और निकास द्वारों का निरीक्षण किया। सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : सोना एक बार फिर 91 हजार के पार