Aaj Samaj (आज समाज), Union Home Minister Amit Shah, नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग्स तस्करी पर कड़ा रुख अख्तियार किया है और कहा है कि केंद्र सरकार नशे के सौदागरों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली में आज आयोजित ‘ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री ने यह बातें कहीं। इस दौरान आनलाइन मीटिंग भी हुई जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े और अमित शाह के सामने उन्होंने अपनी बातें रखीं।

देश में 1,44,000 किलोग्राम नशीली दवाएं नष्ट कीं

कार्यक्रम के तहत सभी राज्यों के एएनटीएफ के समन्वय से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने देशभर के विभिन्न हिस्सों में 1,44,000 किलोग्राम से अधिक नशीली दवाएं नष्ट कीं। अधिकारियों ने बताया कि नष्ट किए गए ड्रग्स में एनसीबी की हैदराबाद इकाई द्वारा जब्त किए गए 6,590 किलोग्राम नशीले पदार्थ, इंदौर इकाई द्वारा जब्त किए गए 822 किलोग्राम और जम्मू इकाई द्वारा जब्त किए गए 356 किलोग्राम नशीले पदार्थ,शमिल थे। इसके अलावा, विभिन्न राज्यों की विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने भी ड्रग्स को नष्ट किया।

इसमें मध्य प्रदेश की 1.03 लाख किलोग्राम, असम से 1,486 किलोग्राम, चंडीगढ़ में 229 किलोग्राम, गोवा में 25 किलोग्राम, गुजरात में 4,277 किलोग्राम, हरियाणा में 2,458 किलोग्राम, जम्मू-कश्मीर में 4,069 किलोग्राम, महाराष्ट्र में 159 किलोग्राम, त्रिपुरा में 1,803 किलोग्राम और उत्तर प्रदेश में 4,049 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट की गईं।एनसीबी कई बार बड़ी मात्रा में ड्रग्स को नष्ट करने की कार्रवाई कर चुका है। गृह मंत्री ने कहा, किसी भी कीमत पर नशा तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे। बता दें हेरोइन और दूसरी तरह के नशीले पदार्थों पर काबू पाने के लिए देशभर में कई सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं।

पंजाब में खोले दो दफ्तर, सीमा पर अक्सर सामने आते हैं नशे के मामले

पंजाब में भी नशे पर लगाम लगाने के लिए एनसीबी ने अमृतसर में रंजीत एवेन्यू के बी ब्लॉक और न्यू अमृतसर में अपने कार्यालय खोले हैं। इस मौके पर जोनल डायरेक्टर अमनजीत सिंह ने अमित शाह के साथ आॅनलाइन मीटिंग भी की। बता दें कि पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की बड़ी खेपें बरामद भी कर चुकी हैं। पंजाब में खासकर सीमा पर लगभग प्रतिदिन ऐसे मामले सामने आते हैं। कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook