Union Home Minister Amit Shah arrived home from AIIMS after 12 days, now fully recovered: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 दिनों बाद एम्स से पहुंचे घर, अब पूरी तरह स्वस्थ हुए

0
252

ाईदिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले कोरोना से पीड़ित थे और मेदांत अस्पताल गुड़गांव में इलाज करा रहे थे वहां से स्वस्थ्य होने के बाद वह घर पहुंचे लेकिन कमजोरी और शरीर मेंदर्द की शिकायत के साथ ही एम्स में दो बारा भर्ती हुए थे। उनका स्वास्थ्य अब ठीक है और उन्हेंएम्स से छुट्टी मिल गई। सोमवार को वह बारह दिनों के बाद एम्स से वापस घर पहुंचे हैं। दरअसल अमित शाह पोस्ट कोविड केयर के लिए एम्स में बारह दिनों तक भर्ती थे। गृहमंत्री के बारे में अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से यह जानकारी दी गई। अमित शाह का इलाज एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली टीम की देखरेख में चला। केंद्रीय गृहमंत्री को 18 अगस्त को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया था। वह थकान और शरीर में दर्द महसूस कर रहे थे। एम्स में भी अमित शाह की कोरोना की जांच की गई थी जो निगेटिव आई थी।