हालांकि केंद्र के किसी तरह की वार्ता के संदेश से इनकार किया
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के हक में पिछले करीब तीन सप्ताह से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। कैंसर और शूगर से पीड़ित वृद्धि किसान नेता की हालत लगातार गंभीर होती जा रही है। वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राजधानी में हाईलेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिवराज मौजूद रहे। इस उच्च स्तरीय बैठक में पीएम को किसान आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई।
इस मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा पंजाब के गौरव यादव को लेकर खनौरी बॉर्डर पहुंचे। जहां उन्होंने 20 दिन से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने किसानों की मांगों के बारे में जानकारी ली है। हालांकि केंद्र के किसी तरह की वार्ता के संदेश से इनकार किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की डॉक्टरी मदद के आदेश दिए थे।
किसान नेता की जान कीमती
किसान आंदोलन को लेकर मोदी के एक्टिव होने के बाद माना जा रहा है कि केंद्र की तरफ से किसानों की मांगों को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है। पंजाब के डीजीपी ने कहा कि डल्लेवाल की जान कीमती है। हम सबके साथ कोआॅर्डिनेट कर बातचीत को आगे बढ़ाने का माहौल बना रहे हैं। मेरे साथ केंद्रीय गृह निदेशक भी साथ आए हैं। वह किसानों की मांगों को केंद्र को भेजेंगे। पंजाब सरकार ने भी किसानों की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।
आत्महत्या कर रहे किसानों के आगे मेरी जान की कोई कीमत नहीं : डल्लेवाल
दूसरी तरफ डल्लेवाल ने आमरण अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है। शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर बिस्तर पर लेटे ही डल्लेवाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से खुदकुशी कर रहे किसानों की जिंदगी मेरे जीवन से ज्यादा कीमती है।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द
ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : 17 दिसंबर को महिला आयोग के सामने पेश होंगे धामी