Aaj Samaj (आज समाज), Union Govt Order, नई दिल्ली: राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को देशभर के सरकारी कार्यालयों में में हॉफ डे वर्क का निर्णय लिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर आगामी सोमवार को सभी केंद्र सरकार के कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी पहले ही कर चुके हैं छुट्टी का ऐलान

फैसला भगवान राम के भक्तों की भारी भावनाओं को देखते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सरकारी दफ्तरों को आधे दिन बंद रखने का लिया गया है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि 22 जनवरी को राज्य में स्कूल, कॉलेज और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मध्यप्रदेश में भी स्कूल कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। मध्य प्रदेश में इस दिन शराब और भांग की दुकाने भी बंद रहेंगी। इसके अलावा गोवा सरकार ने भी 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों स्कूल कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया है।

दुनिया में भी भगवान राम के अनुयायी

देश ही नहीं दुनिया में भी भगवान राम के अनुयायी हैं। इसी के मद्देनजर हाल ही में मॉरीशस सरकार ने भारतीय समुदाय को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राहत देने का फैसला किया है। वहां के पीएम प्रविंद जुगनौथ के नेतृत्व वाली सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान रामभक्तों को दो घंटे की छूट देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मॉरीशस हाई कमिश्नर ने यह जानकारी दी है।

कार्यक्रम से पहले सरयू में स्नान करेंगे प्रधामनंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी 21 जनवरी रात को ही लखनऊ पहुंच सकते हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले वह सरयू नदी में स्नान करेंगे। बताया जा रहा है कि सरयू से कलश में जल भरकर राम की पेड़ी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में पीएम पूजन-अर्चन कर सकते हैं। इसके बाद वह माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर भी जा सकते हैं। इसके बाद हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन करेंगे और फिर रामजन्मभूमि परिसर में एंट्री करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook