Union Cabinet Meeting: माता सीता के जन्मस्थान से नेपाल बॉर्डर तक देश को रेल लाइन का तोहफा

0
141
Union Cabinet Meeting: माता सीता के जन्मस्थान से नेपाल बॉर्डर तक रेल ट्रैक का तोहफा
Union Cabinet Meeting: माता सीता के जन्मस्थान से नेपाल बॉर्डर तक रेल ट्रैक का तोहफा
  • 4 साल में प्रोजेक्ट पूरे किए जाने का लक्ष्य
  • अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपए 

Centre Govt Decisions, (आज समाज), नई दिल्ली:केंद्र की मोदी सरकार ने माता सीता के जन्मस्थान से नेपाल सीमा तक देश को रेल लाइन की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए और इस दौरान आंध्र प्रदेश व बिहार में सरकार ने हजारों करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी । बैठक में अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपए के उद्यम पूंजी कोष की स्थापना को भी मंजूरी दी गई।

अश्विनी वैष्णव ने फैसलों की जानकारी

अश्विनी वैष्णव के मुताबिक अगले 4 साल में रेल प्रोजेक्ट पूरे किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इन फैसलों के साथ ही मोदी सरकार ने छठ पूजा के महापर्व पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए भी बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्री के मुताबिक केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिलों को बड़ी सौगात दी है।

राम नगरी अयोध्या से मां सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी तक लगभग 257 किमी की रेल लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया  है। यह रेलवे ट्रेक नेपाल बॉर्डर के आसपास तक बिछेगी और इससे उत्तर बिहार मिथिलांचल पश्चिमी और पूर्वी चंपारण व मुजफ्फरपुर जैसे शहर जुड़ेंगे। साथ ही बुद्ध सर्किट पूरा कर होगा।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेल लाइन बिछने से टूरिस्ट को बड़े पैमाने पर फायदा होगा। यह परियोजना 4553 करोड़ रुपए में पूरी होगी। साथ ही मिथिलांचल के पूर्वी बिहार व उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को लेकर एक बड़ी परियोजना को हरी झंडी दी है। उत्तर बिहार के रेल प्रोजेक्ट में लगभग 40 पुल बनाए जाने जाएंगे।

नरकटियागंज रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण 

रेल मंत्री के मुताबिक नरकटियागंज-रक्सौल- सीतामढ़ी दरभंगा मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के भी दोहरीकरण का करने का निर्णय लिया गया है। यह लाइन 256 किलोमीटर होगी। इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने आंध्र प्रदेश में भी लंबे रेलवे ट्रेक बिछाने का निर्णय लिया है। इन दोनों परियोजनाओं का काम भी 4 साल में पूरा किया जाएगा।

अमरावती से 57 किमी लंबी लाइन, जुड़ेंगे 5 शहर

अश्वनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आंध्र प्रदेश के अमरावती से 57 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह रेल ट्रेक हैदराबाद, चेन्नई व विजयवाड़ा सहित पांच बड़े शहरों को अमरावती से जोड़ेगी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी पर 3 किमी लंबा पुल बनेगा। साथ ही इस योजना के अंतर्गत इस ट्रेक पर एक बड़ा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिकल हब बनाया जाएगा। जो आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी सौगात होगी।

यह भी पढ़ें : Canada News: ट्रूडो को भारत से पंगा दिख रहा महंगा पड़ता, आई कुर्सी की नौबत