Punjab News : केंद्रीय बजट ने पंजाब को ‘ बेगानापन का अहसास’ करवाया : मीत हेयर

0
166
केंद्रीय बजट ने पंजाब को ‘ बेगानापन का अहसास’ करवाया : मीत हेयर
केंद्रीय बजट ने पंजाब को ‘ बेगानापन का अहसास’ करवाया : मीत हेयर
Punjab News (आज समाज), संगरूर/ बरनाला : केंद्रीय बजट को पंजाब को ‘बेगानापन का अहसास’ करवाने वाला बजट इकरार देते हुए लोक सभा मैंबर गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज कहा कि इस बजट में पंजाब का जैसे तक भी नहीं किया गया जिससे भाजपा का नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पंजाबियों की देश प्रति महान बलिदान को मिट्टी में मिला दिया है।
लोक सभा के इजलास में बजट पर बहस में हिस्सा लेते हुए आम आदमी पार्टी के संगरूर से संसद मैंबर मीत हेयर ने सख़्ती से कहा कि बजट की कापी पढ़ कर ऐसा महसूस होता है जैसे पंजाब इस देश का हिस्सा ही न हो। उन्होंने केंद्र सरकार को सवाल करते हुए कहा कि पंजाबियों को कम से-कम इस बात का ही जवाब दे दो कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ इतनी नफ़रत क्यों करती है। पंजाब के किसानों ने देश को भुखमरी में से निकाला और देश की रक्षा के लिए हमारे युवाओं ने प्राण न्योछावर किए है परन्तु हमें सम्मान देने की बजाय केंद्र सरकार बेगानापन वाला व्यवहार अपना रही है।
गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भावुक होते कहा, ” देश को अनाज पक्ष से आत्म निर्भर बनाने के लिए बहुत बड़ी कीमत उठानी पड़ी है। हमारे बेशकीमती प्राकृतिक स्रोत पानी और ज़मीन भी तबाह हो गए। लोक गंभीर बीमारियों का शिकार हो गए। ” इस सबके बावजूद पंजाब को बजट में से महरूम रखा गया जिससे केंद्र सरकार का पंजाब विरोधी चेहरा नंगा हुआ है।