Budeget 2025, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2025 में कई बदलाव होने की उम्मीद है, क्योंकि पिछले दो सालों में जिस तरह से तकनीक की दुनिया बदली है। उस हिसाब से साफ है कि परिवर्तन होंगे। जैसे-जैसे भारत डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है, 5जी की तकनीक बदल गई है। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने से लोगों के कई काम आसान भी हुए हैं।
एआई से गैजेट्स का इस्तेमाल काफी बढ़ा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वजह से गैजेट्स का इस्तेमाल भी पिछले सालों के मुकाबले काफी बढ़ गया है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में तकनीक क्षेत्र में क्या पेश कर सकती हैं और बजट 2024 में क्या पेश किया गया था, यहां हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 में किए थे ये ऐलान
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान निर्मला सीतारमण ने तकनीक क्षेत्र में स्मार्टफोन को लेकर बड़ा ऐलान किया: मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं, बजट में फोन को सस्ता करने का ऐलान किया गया। मोबाइल चार्जर, मोबाइल प्रिंटेड सर्किट डिजाइन असेंबली (पीसीडीए) और मोबाइल फोन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटा दी गई। इसका फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
कस्टम ड्यूटी घटाकर फोन कर सकते हैं सस्ता
वित्त वर्ष 2025-26 से उम्मीद है कि वे बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर फोन को और सस्ता कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन कंपनियों की ओर से आयात शुल्क घटाने की मांग की गई है, जिस पर सरकार विचार कर फोन को और भी सस्ता कर सकती है। बजट 2024 में सरकार ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी महंगे किए थे।
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर टैक्स कम करने की मांग
अब इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन की ओर से मांग है कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर टैक्स कम किया जाए। अब अगर सरकार इस मांग को मान लेती है तो सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट भी सस्ते हो सकते हैं।
टेलीकॉम सेक्टर में भी मिल सकती है राहत
स्मार्टफोन, टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होने के साथ ही टेलीकॉम सेक्टर में भी आपको राहत मिल सकती है। दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां आयात शुल्क समेत लाइसेंस फीस में भी कमी की मांग कर रही हैं, जिसे अगर सरकार मान लेती है तो आप ग्राहकों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें : Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया बजट भाषण