Union Budget 2024: आम बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसानों को बड़ी सौगात

0
176
Union Budget 2024 आम बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसानों को बड़ी सौगात
Union Budget 2024 : आम बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसानों को बड़ी सौगात

Budget For Financial Year 2024-25, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अभी वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश कर रही हैं और इसमें युवाओं व किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं। किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस फंड से कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। सीतारमण ने कहा कि सरकार की नौ प्राथमिकताएं हैं जिनमें से एक है रोजगार और कौशल विकास।

ये है सरकार की 9 प्रायरिटीज

  • रोजगार और क्षमता विकास
  •  समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
  • अधोसरंचना
  • खेती में उत्पादकता
  • शहरी विकास
  • विनिर्माण और सेवाएं
  • ऊर्जा सुरक्षा
  • अगली पीढ़ी के सुधार
  •  नवाचार, शोध और विकास

रोजगार और कौशल विकास के तहत ये हैं प्रावधान

वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार और कौशल विकास के तहत पहली बार नौकरी करने वालों की सरकार बड़ी मदद करेगी। फॉर्मल सेक्टर में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए तीन किस्तों में एक माह का वेतन दिया जाएगा। इसकी अधिकतम राशि 15 हजार रुपए होगी। ईपीएफओ में पंजीकृत लोगों को यह मदद मिलेगी। योग्यता सीमा एक लाख रुपए प्रति माह होगी। इससे 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा।

पीएम गरीब कल्याण योजना को बढ़ाया

वित्त मंत्री ने कहा, हमने पीएम गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया और इससे 80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को फायदा हो रहा है। सीतारमण ने रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के लिए पीएम की 5 योजनाओं के पैकेज की भी घोषणा की जिससे 5 साल में 4 करोड़ 10 लाख युवाओं को लाभ होगा। इन योजनाओं पर दो लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अंतरिम बजट में हमने विकसित भारत को रोडमैप देने का वादा किया था।

विकास दुनिया के लिए उत्कृष्ट उदाहरण

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत में कहा कि भारत का आर्थिक विकास दुनिया के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है। भारत इसी तरह प्रगति की राह पर आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने बताया कि मंहगाई को 4 प्रतिशत पर लाने की कोशिश हो रही है।