आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Union Budget 2023): आम बजट 2023-24 आने के एक दिन बाद आज बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी दलों ने संसद की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा कर दिया जिसके चलते लोकसभा के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश करेगी धन्यवाद प्रस्ताव
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल आम बजट 2023-24 पेश किया था। केंद्र सरकार आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगी। सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज बैठक भी की। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल शामिल हुए।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा चाहते हैं: खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार चुनिंदा कंपनियों को पैसा दे रही है। उन्होंने कहा, हम हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा करना चाहते हैं। जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से इस मामले की जांच होनी चाहिए और रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मोदी सरकार जेबकटवा है। लोगों की जेब से हजार रुपए लेकर उन्हें यह सरकार 200 रुपए देती है।
चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत दिया है नोटिस
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, करोड़ों भारतीयों की कमाई आज खतरे में है। उन्होंने कहा, हमने एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व वत्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस दिया है।
हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी गठित करने की मांग
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने लोकसभा में अडानी समूह के मुद्दे और सीमा पर चीनी अतिक्रमण पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस दिया। मनीष तिवारी ने अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मामले में जेपीसी गठित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ एक प्रवर्तक का नहीं है, बल्कि पूरे नियामक तंत्र की क्षमता का है।
केंद्रीय राज्यमंत्री का राहुल गांधी को जवाब
केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि सरकार ने आजादी के 100 साल तक का रोडमैप बनाया है। विपक्षी जो बोल रहे हैं कि यह अमृतकाल नहीं मित्र काल का बजट है तो उन्हें इसका मतलब ही पता नहीं है। अगर मित्र काल का भी बजट मान लें, तो देश के सभी लोगों को मित्र, दोस्त मानकर बजट लाया गया है। बता दें कि राहुल गांधी ने इस बार के बजट को मित्र काल बजट बताया है।
यह भी पढ़ें – General Budget 2023-24 Updates: युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट
यह भी पढ़ें –General Budget 2023-24 Update: प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण
Connect With Us: Twitter Facebook