Union Bank’s board approves merger of Andhra, Corporation Bank with itself: यूनियन बैंक के बोर्ड ने आंध्रा, कॉरपोरेशन बैंक के खुद में विलय को मंजूरी दी

0
242

नई दिल्ली।  यूनियन बैंक आफ इंडिया के निदेशक मंडल ने आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के खुद में विलय को मंजूरी दे दी है। साथ ही बैंक के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष में 17,200 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की भी मंजूरी दे दी है। बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि सोमवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल ने विचार के बाद आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के यूनियन बैंक में विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी। इसके अलावा निदेशक मंडल ने 2019-20 में बैंक में 17,200 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की संशोधित योजना को भी मंजूरी दी। बैंक ने कहा कि इसमें से 13,000 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी के जरिये और 4,200 करोड़ रुपये अतिरिक्त टियर एक -टियर दो बांडों के जरिये डाले जाएंगे। बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने सरकार को तरजीही आवंटन के जरिये इक्विटी शेयर जारी कर 13,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए अन्य नियामकीय मंजूरियां हासिल की जानी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी।