चार नकाबपोश ने दिया वारदात को अंजाम, पीएनबी बैंक के एटीएम में हुई लूट

Punjab Crime News (आज समाज), जगरांव : प्रदेश के जगरांव में एक बार फिर से नकाबपोश लुटेरों ने बिना सिक्योरिटी गार्ड के लगे एटीएम को गत रात्रि निशाना बनाया। बैंक अधिकारियों के अनुसार लुटेरे एटीएम से करीब 17 लाख रुपए कैश लूटने में सफल रहे। इस लूट के लिए अपराधियों ने विशेष रूप से स्प्रे और कटर का सहारा लिया। जिससे आसानी से वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। वारदात मंगलवार रात करीब 12 बजे के बाद की है।

गांव लम्मे में है पीएनबी का एटीएम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरों ने जगरांव रायकोट रोड पर स्थित गांव लम्मे में वारदात को अंजाम दिया। यहां पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम काफी समय से लगा हुआ है। मंगलवार देर रात दो बाइक पर आए चार नकाबपोश लुटेरों ने एटीएम की लूट को अंजाम दिया। वारदात का पता बुधवार सुबह उस समय लगा जब अधिकारी रोजाना की तरह बैंक आए। उन्होंने एटीएम टूटा देखा और पुलिस को सूचना दी। एटीएम लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

लुटेरों ने पहले एटीएम के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मारा। फिर एटीएम का शटर कटर से काट कर अंदर घुसे। इसके बाद आरोपियों ने एटीएम में लगे कैमरो पर स्प्रे मार कर एटीएम को काटना शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक लुटेरे एटीएम से लाखों रुपये लेकर फरार हो गए।

वारदात से पहले की रेकी

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के तरीके को देखते हुए लग रहा है कि लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले काफी अच्छे से रेकी की थी। उन्हें अच्छे से पता था कि इस क्षेत्र में कहां-कहां पर सीसीटीवी कैमरें लगे हुए हैं। इसीलिए अपराधियों ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे डाल दिया ताकि रिकॉर्डिंग न हो सके। उन्होंने बताया कि पुलिस तेजी से जांच कर रही है और जल्द ही वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News : युवाओं को हुनरमंद बनाना समय की जरूरत : अमन अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम