बेरोजगारी व महंगाई बड़ी समस्याएं, जल्द समाधान करे भाजपा सरकार : अड़ीचंद निम्बडिय़ा

0
338
Unemployment and inflation are big problems
आज समाज डिजिटल,रोहतक:
बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी अड़ीचन्द निम्बडिय़ा ने कहा कि सरकार आरक्षित वर्गों की तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है। न तो पदोन्नति में आरक्षण लागू कर रही है तथा न ही लाखों पदों के बैकलॉग को पूरा कर रही है। विभिन्न विभागों में काफी रिक्तियां हैं लेकिन सरकार उनको पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के अन्दर बेरोजगारी व महंगाई की बड़ी समस्याएं हैं। देश के करोड़ों बेरोजगार युवा आज सडक़ों पर भटक रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार तीव्र गति से बढ़ रही बेरोजगारी की तरफ ध्यान दे। मनरेगा के तहत मजदूरों की दिहाड़ी कम से कम 600 रूपये हो क्योंकि मात्र तीन सौ रूपये से परिवार का गुजारा नहीं चल सकता। निम्बडिय़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे क्योंकि भ्रष्टाचार ने देश की जड़ों को खोखला कर दिया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन