आज समाज डिजिटल,लोहारू:
प्रदेशभर में विभिन्न पदों पर हो रही भर्तियां विभिन्न कारणों से रद्द होने, समय पर भर्ती प्रक्रिया पूरी न होने तथा सेना भर्ती जल्द से जल्द आयोजित करवाने की मांग को लेकर लोहारू व आसपास क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम थाना प्रभारी विद्यानंद दहिया को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने बताया कि तेजी से बढ़ रही महंगाई व ऊपर से बेरोजगारी के चलते उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इन परिस्थितियों में अनेक युवा हो गए ओवर एज

वे भर्ती परीक्षाओं की नियमित तैयारी करते है परंतु कभी समय पर प्रक्रिया पूरी न होने तथा कभी भर्ती रद्द होने के चलते उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। बेरोजगार युवाओं ने बताया कि इन परिस्थितियों में अनेक युवा ओवर एज हो गए है। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द सभी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाए तथा साथ ही सेना भर्ती भी करवाई जाए ताकि प्रदेश के युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा का अवसर मिल सके। इस मौके पर राकेश बिसलवास, अंकित कुमार, शक्ति सिंह, रामफल भूरिया, जयप्रकाश, प्रवीन कुमार, राजबीर, सुनील, अजय, सचिन, राजेश, संदीप, धर्मेंद सहित अनेक युवा मौजूद रहे।