सेना भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन

0
329
Unemployed youth forced to commit crime and suicide due to lack of recruitment

कहा : भर्ती ना होने से  बेरोजगार युवा अपराध व सुसाइड करने को मजबूर

जल्द भर्ती शुरू करने व उम्र में दो साल की रियायत देने की मांग की

आज समाज डिजिटल,भिवानी:

तीन साल से सेना की भर्ती ना होने से ग़ुस्साएं युवा सड़कों पर उतर आए। हरियाणा के हर जिले सहित भिवानी में भी बेरोजगार युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकालते हुए प्रदर्शन कर सरकार से सेना भर्ती शुरू करने और ओवरऐज हो रहे युवाओं को उम्र में तीन साल की छूट देने की मांग की। सड़कों पर उतरे युवाओं ने कहा कि सेना भर्ती की वो सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन तीन साल से कोई भर्ती नहीं हो रही। इन युवाओं ने आरोप लगाया कि हरियाणा में बेरोजगारी पूरे देश में सबसे ज़्यादा बढ़ रही है, पर सरकारों का कोई ध्यान नहीं। ना निजी क्षेत्र में रोज़गार और ना सरकारी। जिससे युवा डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने को मजबूर हो रहे हैं। इन युवाओं ने सरकार से जल्द भर्ती करने और दो साल की उम्र में छूट देने की मांग की।

 

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself

Connect With Us : Twitter Facebook