आज समाज डिजिटल,रोहतक:
हरियाणा पुलिस में 25 हजार कर्मियों की जगह खाली है, जिसकी वजह से प्रशासन अपराध कम करने में नाकामयाब है क्योंकि पुलिस के पास खुद पूरा स्टाफ नही है। हरियाणा पुलिस के 50 हजार उम्मीदवार रिजल्ट के इन्जार में बैठे है। इसलिए सभी उम्मीदवार अपनी बात मनवाने के लिए आज शनिवार 7 मई को रोहतक के मानसरोवर पार्क में 11 बजे एकत्रित होंगे व बीजेपी के मुख्यकार्यालय का घेराव करेंगे।
सरकार को हर भर्ती का कैलेंडर जारी करना चाहिए
यह बात आज पत्रकार वार्ता में नवीन जयहिंद ने कही उन्होंने कहा कि सरकार को हर भर्ती का कैलेंडर जारी करना चाहिए जिसमें कब पेपर होगा , कब रिजल्ट आएगा, कब लिस्ट लगेगी आदि सभी उस कैलेंडर में होना चाहिए। पिछले 3 सालों से फौज की कोई भर्ती नही करा रही सरकार। हरियाणा के 5 लाख युवा भर्ती की तैयारी कर रहे है। पिछले 2 सालों से भर्तियाँ CET के नाम से रदद की जा रही है लेकिन अभी तक CET की कोई परीक्षा नही ली गयी। युवाओ को CET के नाम पर बहकाया जा रहा है व जिनकी परीक्षा ली गयी है उनका रिजल्ट नही निकाला गया।
हरियाणा के बेरोजगार युवा सरकार से बगावत करने को तैयार
हरियाणा के बेरोजगार युवा सरकार से बगावत करने को तैयार है क्योंकि बेरोजगारी की वजह से नौजवान क्राइम व नशे की ओर अग्रसर हो रहे है। बेरोजगारी ही एक ऐसा मुख्य कारण है जिसकी वजह से नौजवान युवा आत्महत्या कर रहे है। ये आत्महत्या नही सरकार व सिस्टम द्वारा की गई हत्याऐं है। जयहिन्द ने कहा युवाओ को आत्महत्या नही करनी है बल्कि सड़क पर उतर कर सरकार को मारना है।
ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां
ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग