Chandigarh News : स्वास्थ्य केंद्र मोरनी में ‘सांस’ प्रोग्राम के तहत छोटे बच्चों की जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित

0
151
Chandigarh News
Chandigarh News, मोरनी : स्वास्थ्य केंद्र मोरनी में डॉक्टर मीनू के मार्गदर्शन में डॉक्टर सागर जोशी (चिकित्सा अधिकारी) ने शासन के आदेशानुसार ‘सांस’ प्रोग्राम के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। डॉक्टर जोशी ने उपस्थित माता-पिता को निमोनिया के लक्षण, बचाव और समय पर उपचार के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इनडोर पॉल्यूशन को कम करने के उपाय बताए और बच्चों को सेकेंड हैंड धूम्रपान से बचाने की सलाह दी।
इस दौरान, डॉक्टर जोशी ने बताया कि यदि किसी बच्चे को सांस लेने में परेशानी, बुखार, तेज सांस लेना या छाती में आवाज आने जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवानी चाहिए। इस कार्यक्रम में उषा गोयल, कमलेश, वेद प्रकाश, रीना और नाजीम समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।