मनोज वर्मा, कैथल :
37 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे नेत्रदान महादान कार्यक्रम के तहत सेवा संघ कार्यालय में नेत्रदान प्रेरणा के दृष्टिगत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवा संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने नेत्रदान का संकल्प लिया तथा आमजन को नेत्रदान महादान के प्रति प्रेरित करने के लिए अपने संकल्प को दोहराया। संस्था के संस्थापक एवं महासचिव शिव शंकर पाहवा की अगुवाई में चल रहे सेवा संघ नेत्र बैंक व नेत्रदान कार्यक्रम के तहत मरणोपरांत स्वैच्छिक नेत्रदान करने की प्रक्रिया को संस्था के अशोक भारती, मदन खुराना व सचिन धमीजा द्वारा संपन्न करवाया जाता है।
संस्था के पदाधिकारीगण ने नेत्रदान की शपथ ली
मोटीवेटर अशोक भारती ने बताया की सेवा संघ नेत्रदान कार्यक्रम के तहत 250 महिलाओं व पुरुषों ने मरणोपरांत नेत्रदान किया तथा इस प्रक्रिया को संपन्न करवा कर कई नेत्रहीन इस दुनिया को देखने के काबिल बने। आज इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने नेत्रदान की शपथ ली। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा कैथल आगमन पर इस संस्था में स्थापित नेत्र बैंक का शुभारंभ किया गया था और अब यहां मरणोपरांत लिए गए नेत्रों को उचित तापमान में सुरक्षित रखने की समूची व्यवस्था है। स्वैच्छिक नेत्रदान शपथ पत्र भरने व नेत्रदान के लिए संस्था के संस्थापक डॉ शिव शंकर पाहवा के मोबाइल नंबर 9896327700 सहित अशोक भारती 9034248901 सचिन धमीजा 9896246444 तथा मदन खुराना के संपर्क नंबर 9255959405 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सतीश सोनी, अनिल आहूजा, अशोक भारती, महेंद्र खन्ना, सुभाष कथूरिया, सचिन धमीजा, प्रकाश नारंग, मदन खुराना, पवन आहूजा, प्रवीण ढिल्लों, तुषार बरेजा, नरेश भारती, जगन गुगलानी आदि उपस्थित रहे।