ऑपरेशन स्माइल” के तहत करनाल पुलिस ने 23 गुमशुदा को मिलाया उनके परिवार से

0
213
Under "Operation Smile" Karnal police reunited 23 missing with their families
Under "Operation Smile" Karnal police reunited 23 missing with their families

करनाल, 15अप्रैल, इशिका ठाकुर:
करनाल पुलिस द्वारा इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाना और मानव तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अप्रैल माह के दूसरेे हफ्ते में करनाल पुलिस के पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत 23 गुमशुदा बच्चों व वयस्कों खोजकर उनके परिजनो के हवाले किया गया।

पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों को खोजकर बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउंसलिंग करवाई गई और उनके परिजनों के हवाले किया गया। साथ ही वयस्कों को खोजकर उनके ब्यान अंकित कराए गए और उनको भी उनके परिजनों को सौंपा गया। करनाल पुलिस द्वारा अभियान के माह के पहले हफ्ते में भी छह बच्चों को खोजकर उनके परिजनों के हवाला किया गया था। इस प्रकार करनाल पुलिस द्वारा दो हफ्तों के दौरान कुल 29 बच्चों व वयस्कों को खोजकर उनके परिजनों के हवाले किया जा चुका है।

इस अभियान के तहत बच्चों कोअच्छी शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए भी प्रेरित किया

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा और उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। ऑपरेशन स्माइल के तहत लेबर का कार्य करने वाले, भीख मांगने वाले या अपने परिजनों से बिछड़े बच्चो को खोजकर उनकी काउंसलिंग करवाई जाती है और उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाता है। जो बच्चे अनाथ हैं या उनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नही है, तो ऐसे बच्चों के परिजनों के बारे पता लगाने का प्रयास किया जाता है। अन्यथा ऐसे बच्चों को सेल्टर होम में भेज दिया जाता है। इस अभियान के तहत बच्चों के परिजनों को अपने बच्चों को स्कूल में भेज कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन परिजनों से अपील की कि वह अपने बच्चों को लेबर कार्य व भीख मांगने जैसे कार्यों में लिप्त करके उनके भविष्य को अंधकारमय ना बनाएं।

यह भी पढ़ें : हैफेड गोदाम में काम करने वाली महिला की दर्दनाक मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

यह भी पढ़ें : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से बालाजी सालासर एवं श्री खाटूशाम के लिए पहली निःशुल्क यात्रा रवाना

यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook