• अभियान के आखिरी हफ्ते के दौरान 27 गुमशुदा बच्चों व वयस्कों को किया उनके परिजनों के हवाले

 

Aaj Samaj (आज समाज),Operation Muskaan Campaign,पानीपत : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध ब्यूरो ओपी सिंह के निर्देशन में दिनांक 01 नवम्बर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक जिला पानीपत सहित पूरे प्रदेश में गुमशुदा बच्चों व वयस्कों की तलाश करने व उनको उनके परिजनों से मिलवाने हेतु एक स्पेशल अभियान “आपरेशन मुस्कान ” चलाया गया था। पुलिस अधीक्षक पानीपत अजीत सिंह शेखावत के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पानीपत पुलिस द्वारा भी अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान के दौरान पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लापता हुए 28 बच्चों व 69 वयस्क महिला व पुरूषों की तलाश करके उनके परिजनों के हवाले किया गया है।

 

परिजनों व बच्चों की बाल कल्याण समिति के समुख काउंसलिंग करवाई

इस अभियान के दौरान पानीपत पुलिस द्वारा लापता हुए बच्चों को तलाश करके बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउंसलिंग करवाई गई और उनके परिजनों के हवाले किया गया। साथ ही गुमशुदा वयस्कों को खोजकर उनके ब्यान अंकित कराए गए और उनको भी उनके परिजनों को सौंपा गया। इसके साथ ही बाल मजदूरी कर रहे 25 बच्चों को रेस्क्यू कर परिजनों व बच्चों की बाल कल्याण समिति के समुख काउंसलिंग करवाई। काउंसलिग उपरांत बच्चों को परिजनों के हवाले करते हुए उन्हे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा व उनके भविष्य के मध्यनजर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पानीपत पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान चलाया गया।

 

जो बच्चे अनाथ हैं, ऐसे बच्चों को बाल गृह (सेल्टर होम) में भेज दिया जाता है

इस दौरान पानीपत पुलिस की टीमों ने 97 बच्चों व वयस्क लोगों को खोजकर उनकों स्वजनों से मिलवाने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। किसी भी कारण से किसी परिवार का बच्चा या वयस्क व्यक्ति उनसे बिछड़ जाता है तो इस प्रकार के अभियानों के तहत गुमशुदा बच्चों व वयस्क लोगों की तलाश करके उनके परिवारों को खुशी लौटाई जाती है। इसके अलावा जो बच्चे अनाथ हैं या उनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नही है, तो ऐसे बच्चों के परिजनों के बारे पता लगाने का प्रयास किया जाता है। अन्यथा ऐसे बच्चों को बाल गृह (सेल्टर होम) में भेज दिया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है। इसके तहत हमें किसी परिवार को उनकी खुशियां लौटाने का अवसर मिलता है।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj ka Rashifal 02 Dec 2023: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook