न्यूज महेंद्रगढ़, नीरज कौशिक:
जल शक्ति मंत्रालय के जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा की ओर से जिले के गांवों में मोबाइल वेन के माध्यम से की जा रही पीने के पानी की कैमिकल जांच के दौरान मंडल महेंद्रगढ़ के गांवों के लिए आज उपमंडल अभियंता अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जांच के लिए रवाना किया।

एक जुलाई से चला था अभियान
जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि एक जुलाई से जिले के नारनौल, नांगल चौधरी, अटेली व सिहमा के गांवों में मोबाइल वेन ने पानी के नमूनों की जांच की। वाटर टैस्टिंग मोबाइल वेन को खंड महेंद्रगढ़ के गांवों में पीने के पानी की जांच के लिए डिवीजन महेंद्रगढ़ के उपमंडल अभियंता अनिल कुमार सांगवान ने हरी झंडी दिखाकर गांवों में रवाना किया।

ग्रामीणों को जांच के तरीके बताए जा रहे
उपमंडल अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि मौके पर पानी के सैंपल लेकर उसकी जांच करना व ग्रामीणों को जांच के तरीकों के बारे में अवगत करवाना विभाग का यही उद्देश्य है कि ग्राम जल एवं सीवरेज समिति व ग्रामीण पीने के पानी के प्रति सचेत रहे। जल संरक्षण के साथ जल की शुद्धता के बारे में भी जाने क्योंकि पानी हमारे शरीर का अहम हिस्सा है और आज के समय की जरूरत भी है। पीने के पानी के प्रति हर जन को सचेत होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वेन ने गांव बसई, खुडाना, बास खुडाना, गढी, आकोदा, जाट व भुरजट गांवों में पीने के पानी के सैंपल लेकर उनकी जांच की गई। लैब कैमिस्ट साहिल पुरूथी ने बताया कि विजिट के दौरान किसी गांव का सैंपल असफल पाया जाता है तो उसको रि सैंप्लिंग के लिए करनाल स्थित राज्य स्तरीय लैब में भेजा जाता है। उसी परिणाम के आधार पर आगामी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाती है। बीआरसी अनिता भाटी ने कहा कि पानी की कैमिकल जांच के साथ जीवाणु परीक्षण के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। पीने का पानी जीवाणु रहित हो इसके लिए नलों पर टूंटी, लीकेज फ्री नल आदि होना जरूरी है। साथ ही बरसात के मौसम में पीने का पानी ढक कर रखें और काफी समय तक खड़ा पानी पीने के लिए प्रयोग ना करें। अगर प्रयोग करना पड़े तो उबाल कर ठंडा करके पीयें। 16 जुलाई को मोबाइल टैस्टिंग वेन धोली, पाली, पालड़ी पनिहार, भगड़ाना, सिसोठ, रिवासा, माजराखुर्द आदि गांवों में विजिट का पीने के पानी की कैमिकल जांच करेगी।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर उपमंडल अभियंता अनिल कुमार, जेई दीपक कुमार, जेई अमित गोयल, जेई हरीश, जेई सुशील कुमार, बीआरसी अनिता, सक्षम युवा अजीत, ज्योति और ममता उपस्थित रहे।