साईबर जागरुकता माह के तहत पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कर किया जा रहा जागरूक:एस एस भौरिया

0
269
Under Cyber Awareness Month Police made aware by doing various programs: SS Bhauria

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

  • पुलिस की हर नागरिक से जागरूक रहने की अपील, हर नागरिक को जागरूक करना पुलिस का मकसद।

साईबर जागरुकता माह

आमजन को साईबर अपराधों और उनसे बचने के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। पुलिस अलग-अलग तरीकों से आमजन को जागरूक करने में जुटी है। पुलिस विभाग द्वारा अक्टूबर माह को “साईबर जागरुकता माह” के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस ने अक्टूबर माह में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। पुलिस विभाग द्वारा जहां शिक्षण संस्थानों में विधार्थियों को जागरूक कर रही है वहीं आम लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने दी।

जाल में फंसाकर खाते से जमा पूंजी निकाल लेते है

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि साईबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग। बदलते वक्त के साथ साईबर ठगों ने अपने पैंतरे भी बदले हैं। साईबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों के पास किसी एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। वह उनसे दोस्ती करके धीरे-धीरे उनके बारे में समस्त जानकारियाँ जुटा लेते हैं। उसके बाद शातिर उनको ठगी का शिकार बनाने से नहीं चुकते। वह उनकी निजी फोटो/बैंक खातों से संबंधी जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं और अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं। ऐसे में आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें।

नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर जालसाजी से बचने का सबसे बेहतर तरीका है उसके बारे में जागरूक होना, लेकिन फिर भी अगर फ्राड हो जाये तो क्या किया जाना चाहिए ? इसका जवाब है नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 अगर साइबर हेल्पलाइन पर समय रहते शिकायत की जाए तो आम आदमी की मेहनत की कमाई बचाई जा सकती है। आमजन से भी अपील है कि यदि किसी के साथ ठगी हो जाती है और उसके खाते से पैसे निकल जाते हैं तो जितना जल्दी हो सके 1930 पर कॉल करके अपने पैसे को अपराधियों तक पहुँचने से पहले ही फ्रीज करवा दे।

ये भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सिख समुदाय से पुराना रिश्ता है: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook