सीबीएसई 15 क्लस्टर में अंडर-19 आयु वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता 9 से आरपीएस खातोद में

0
235
Under-19 age group football competition in CBSE 15 Cluster from 9 to RPS Khatod

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • राज्य भर की 95 टीमें लेंगी भाग

सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 9 दिसंबर से महेंद्रगढ़ के गांव खातोद स्थित आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान तथा गांव खायरा के खेल स्टेडियम में होगा। उक्त जानकारी देते हुए आरपीएस के खेल एचओडी राजकुमार यादव ने बताया कि तीन दिवसीय सीबीएसई 15 क्लस्टर फुटबॉल इस बार महेंद्रगढ़ में होंगे जिसमें जिसमें अंडर-19 आयु वर्ग में राज्यभर से 95 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई ने पूरे देश में 20 कल्स्टर बनाए हुए हैं जिनमें से प्रदेश का 15 कल्स्टर में आता है।

9 दिसंबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा

विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सीबीएसई कलस्टर की तैयारियों को लेकर बताया कि अंडर-19 में फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी आरपीएस विद्यालय को मिली है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। 9 दिसंबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ तथा 11 को समापन होगा। बार से आने वाली टीमों को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। राज्य स्तर पर विजेता रहने वाली टीमें नेशनल लेवल के लिए क्वालिफाई होगी।

ये भी पढ़े:  विश्व मृदा दिवस-सरकार प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को दे रही अनुदान : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook