कार में सवार होकर खेत में गया था गांव डेरौली अहीर निवासी कृष्ण कुमार
रास्ते में फिसलन होने के कारण बेकाबू हुई कार
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: जिले के एक गांव में बेकाबू कार नहर में गिर गई। कार को नहर में गिरता देख पास में स्थित एक होटल पर बैठे युवक ने नहर में छलांग लगाई। कुछ समय बाद कार सवार युवक को बाहर निकाल लिया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान डेरौली अहीर गांव निवासी कृष्ण कुमार (41) के रूप में हुई है। कृष्ण कुमार दो बेटियों और एक बेटे का पिता था।
कृष्ण कुमार के खेतों के पास से गुजर रही है नहर
प्राप्त जानकारी अनुसार महेंद्रगढ़ के कस्बे नारनौल के गांव डेरौली अहीर निवासी कृष्ण कुमार गत रात्रि कार में सवार होकर नहर के पास खेत में गया हुआ था। खेत से लौटते समय रास्ते पर बारिश के कारण फिसलन हो रही थी। कार का टायर फिसल गया। जिस कारण कार बेकाबू हो गई। कार नहर में जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पास ही एक होटल में बैठे युवकों ने नहर में छलांग लगा दी। कार में सवार व्यक्ति को बाहर निकालकर नारनौल सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन कृष्ण कुमार की मौत हो चुकी थी। फैजाबाद चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें : Former US President Jimmy Carter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन