आज समाज डिजिटल,जींद:
गांव कालवन के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गढी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
गांव घसो खुर्द निवासी कृष्ण गांव के ही सोहन के साथ बाइक पर सवार होकर गांव कालवन से धमतान की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालात में लोगों ने टोहाना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुए हिसार रैफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान कृष्ण की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गढी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। गढी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।