Sonipat News: सोनीपत में जमीनी विवाद में भतीजे से चाचा का गला काटा

0
138
Sonipat News: सोनीपत में जमीनी विवाद में भतीजे से चाचा का गला काटा
Sonipat News: सोनीपत में जमीनी विवाद में भतीजे से चाचा का गला काटा

घायल रामप्रकाश दिल्ली का दिल्ली में चल रहा इजाल
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के एक गांव में एक भतीजे ने जमीन के विवाद को लेकर अपने चाचा का गला काट दिया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव जटवाड़ा के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि गत 7 दिसंबर को उसका पिता रामप्रकाश उसके ताऊ के लड़के सोनू उर्फ अजय के साथ गया हुआ था। इनका पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। लेकिन जब देर रात तक उनका पिता तक घर वापस नहीं आया। हमें उनकी चिंता हुई और पिता की तलाश शुरू की।

पिता के फोन की लोकेशन चैक की तो फोन की लोकेशन सोनू की बैठक की दिखी। वह अपने भाई संदीप के साथ रात को साढ़े 11 बजे पिता की तलाश में सोनू की बैठक में पहुंचे। वहां पर उसके पिता की मोटरसाइकिल खड़ी थी। उसको देख कर हमको पक्का यकीन हो गया कि उसके पिता यहीं पर हैं। उसने बताया कि सोनू ने उनको देखकर कहा कि तेरे पिता जी को तो मार दिया, अब तुम दोनों की बारी है। इसके बाद वे दरवाजा तोड़कर बैठक के अंदर पहुंचे तो उसके पिता रामप्रकाश फर्श पर गिरे थे। उनका गला किसी धारदार हथियार से काटा हुआ था।

जान से मारने की धमकी देकर हुआ फरार

दरवाजा खुलते ही सोनू मौके का फायदा उठा कर भाग गया। जाते वक्त कह कर गया कि तुम दोनों भाइयों को भी जान से मार दूंगा। वह अपने पिता को इलाज के लिए सोनीपत के एक निजी अस्पताल में लग गए। वहां से मैक्स अस्पताल दिल्ली लेकर गए हैं। उनके पिता की हालत काफी नाजुक है। सिविल लाइन थाना के एसआई दलजीत के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि आरोपी सोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा असीम संभावनाओं का प्रदेश है, देश का सिरमौर : जगदीप धनखड़