संजीव कुमार, रोहतक:
प्रदेश में हत्या, लूट, चोरी, ठगी की तेजी से बढ़ती वारदातों से आम जन भय के साए में जी रहा है। अपराधी बेलगाम हैं और कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। वहीं गृहमंत्री और मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के बजाए आपस में ही भिड़ते नजर आते हैं।शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टूटेजा लवली ने रोहतक में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या के बाद भाजपा सरकार पर यह आरोप लगाए। टूटेजा ने कहा कि पिछले छह महीने के अखबारों की समीक्षा करे तो सरकार को खुद शर्म आ जाएगी कि कैसे आपराधिक घटनाएं आम बात हो गई हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बहन-बेटियों का घर से निकलना दुभर हो गया है। चेन स्नेचिंग और अपहरण की बढ़ती वारदातों को देख राज्य में बेटियों को स्कूल काॅलेज आने-जाने में भी डर सताने लगा है। दूसरी, तरफ खट्टर सरकार बेटी बचाओ और महिला सुरक्षा के नाम पर झूठे प्रचार में सरकारी खजाने का करोड़ों रूपये सवाह कर रही है। अफसरशाही घर से निकले के लिए नेताओं के फोन का इंतजार करती है गुनाह करने वाले खुलेआम रोड पर घूम रहे हैं अपराधियो में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है आप प्रवक्ता ने सरकार से मांग की कि गृहमंत्री और मुख्यमंत्री एक-दूसरे को नीचा दिखाने में समय न गवांकर प्रदेश हित की सोच पैदा करें। चैपट हो चुकी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर ठोस रणनीति बनाएं। टूटेजा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से अपील की कि यदि जनहित में वह कोई भी कदम आगे बढ़ाएंगे तो वह हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं, बशर्ते सरकार की नीयत साफ हो।