नई दिल्ली। चीनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके बॉस ने टारगेट पूरा न कर पाने पर जो सजा दी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कंपनी के वे सभी मैनेजर और डायरेक्टर शामिल हैं यह एक रेस्तरां कंपनी बताई जा रही है जिसके साल के अंत में हुए जश्न के दौरान यह वीडियो बनाया गया।
इस वीडियो में बिजनेस टारगेट पूरा न कर पाने वाले कर्मचारी अपने सहयोगियों और बॉस के सामने घुटनों के बल रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि सभी सुपरवाइजरों ने स्वेच्छा से इस दंड को पूरा किया। ब्लॉगर के अनुसार यह वीडियो उसे किसी अनाम उपयोगकर्ता ने भेजा था जिसने दावा किया था कि वह उसी कंपनी में काम करता है। सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना इस वीडियो की सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हो रही है। एक उपयोगकर्ता ने कहा कि इन अधिकारियों ने मजबूरी में इस दंड को इसलिए पूरा किया क्योंकि उनके ऊपर उनके बुजुर्ग अभिभावकों की और बच्चों की जिम्मेदारी है। साथ ही उनपर कई कर्ज भी हैं और इसलिए वे नौकरी से हाथ नहीं धो सकते।