Una News : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

0
89
  • वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का आधार-उपायुक्त
  • उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
  • सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के कार्यों को प्राथमिकता पर निपटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

(Una News) आज समाज-ऊना। देश और समाज के विकास में वरिष्ठ नागरिकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का आधार हैं। उनके अनुभवों से हम अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं। ये उद्गार उपायुक्त जतिन लाल (deputy commissioner jatin lal) ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) के उपलक्ष्य पर गुरुवार को ऊना के बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किये।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों से अच्छे व्यवहार किया जाए और उनके कार्यों को प्राथमिकता पर निपटाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने अस्पतालों में भी वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग उम्र के इस पड़ाव पर भी समाज और देश के निर्माण में अपने अनुभवों से महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सर्वोपरि होता है। उनके सम्मान में हर वर्ष 1 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है, जो समाज में बुजुर्गों के प्रति आदर और सम्मान की भावना को मजबूत करता है।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों की देखभाल, स्वास्थ्य, और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित अनेक योजनाएं चलाई गई हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार, प्रशासन वृद्धजनों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी विभिन्न मांगें उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं, जिस पर उन्होंने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के जिला प्रधान जी.आर. वर्मा, मानव अधिकार संरक्षण सेल एवं कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश ऐरी सहित अन्य अधिकारी, संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।