Una News : एनडीआरएफ टीम जिला में 2 से 14 दिसम्बर तक चलाएगी सामुदायिक अभ्यास

0
238
  • एनडीआरएफ टीम जिला में 2 से 14 दिसम्बर तक चलाएगी सामुदायिक अभ्यास
  • आपदा प्रबंधन और क्षमता निर्माण बारे करेगी जागरूक

(Una News) ऊना। प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव बारे जागरूक करने के लिए 2 से 14 दिसम्बर तक जिला के विभिन्न स्थानों पर 14वीं बटालियन की एनडीआरएफ टीम द्वारा सामुदायिक अभ्यास करवाया जाएगा। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने दी ।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम 2 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ प्रातः 11 बजे बैठक कर पुलों, इंवेंटरी संसाधनों और जिला में पिछले पांच वर्षों में हुई प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक घटनाओं संबंधित जानकारी एकत्रित करेगी।

इसी कड़ी में एनडीआरएफ की टीम 3 दिसम्बर को उपमंडल हरोली के औद्योगिक क्षेत्र बेला-बाथड़ी में मानसून सीज़न 2024 में बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्र का दौरा करेंगी।

उन्होंने बताया कि गगरेट उपमंडल के तहत 4 दिसम्बर को रावमापा जाडला और 5 दिसम्बर को रावमापा भंजाल में सुबह 10 बजे छात्रों/स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि बंगाणा उपमंडल के तहत 6 दिसम्बर को रावमापा मंदली और 7 दिसंबर को रावमापा हटली में सुबह 10 बजे छात्रों/स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण प्रोग्राम आयोजित होगा। उपमंडल अम्ब के अंतर्गत 9 दिसम्बर को रावमापा नेहरियां और रावमापा टकारला में प्रातः 10 बजे छात्रों/स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरोली उपमंडल में 11 दिसम्बर को रावमापा कांगड़ और 12 दिसम्बर को रावमापा बाथड़ी तथा 13 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे उपमंडल ऊना के अंतर्गत रावमापा कुठार कलां में छात्रों/स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण प्रोग्राम आयोजित करेगी।

इसके अलावा 14 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जिला के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित की गई जानकारी की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।