आज समाज डिजिटल, Una News:
हिमाचल में मंत्रियों के घरों में भी चोरी हो रही है। ऐसे में आम आदमी क्या उम्मीद रख सकता है। ये सोचना है हिमाचल प्रदेश में रह रहे आम आदमी का। ताजा मामला कैबिनेट मंत्री और उद्योगमंत्री के साथ पेश आया। मंत्री के घर में चोरों ने सामान को खुर्द-बुर्द किया, लेकिन पड़ोसी के घर सेंध लगाकर सोने के गहने उड़ा लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

तीन मकानों में हुई थी चोरी की कोशिश

Minister Vikram Thakur’s House Stolen

उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर की ओर से नया नंगल के सेक्टर एक टाइप टू के मकान नंबर 123 को अपनी रिहायश के तौर पर और मकान नंबर 124 को अपने दफ्तर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां पर चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की कोशिश की। चोरों ने मकान नंबर 122 को भी अपना निशाना बनाया। नया नंगल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि नया नंगल के सेक्टर वन टाइप टू के तीन मकानों के चोरी का प्रयास किया गया है।

रोपड़ की फोरेंसिक टीम कर रही जांच

उन्होंने बताया कि मकान नंबर 123 और 124 में चोरों ने सामान को खुर्दबुर्द किया है। वहीं, इसके साथ एक पीतल का गुर्ज चोरी किया गया है। उन्होंने बताया कि मकान नंबर 122 में रहने वाले कमर खान अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ पीजीआई गए हुए हैं। चोरों ने घर से सोने के सेट और चांदी के कुछ गहने चोरी होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने रोपड़ से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच को आरंभ कर दिया गया है।