Una News : एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में ऊना पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ

0
95
एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में ऊना पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ
एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में ऊना पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ

Una News (आज समाज) ऊना। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के “एक युद्ध नशे के विरूद्ध“ संयुक्त कार्य योजना के कार्यान्वयन में जिला ऊना पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। जिला ऊना को इस उपलब्धि पर गत 30 जून को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पुरस्कृत किया गया है। इस पुरस्कार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के कर कमलों से प्राप्त किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध संयुक्त कार्य योजना के कार्यान्वयन में जिला ऊना को देशभर में प्रथम रहने पर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि इस ऑवार्ड प्राप्ति में जिला के विभिन्न विभागों का व्यापक सहयोग प्राप्त हुआ है। नशे के विरूद्ध नशा मुक्त ऊना अभियान को धरातल पर कार्यन्वित करने में विभिन्न विभागों ने अपना सहराहनीय योगदान दिया है।  उन्होंने बताया कि नशा मुक्त ऊना अभियान को पायलट प्रोजैक्ट के तहत जिला में कार्यन्वित किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत नशे के विरूद्ध बच्चों व युवाओं को जागरूक बनाने के लिए जहां स्कूल व कॉलेज स्तर पर कौशल एवं जीवन विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जहां 26 हजार विद्यार्थियों को जोड़ा गया तो वहीं लगभग 247 अध्यापकों एवं स्कूल प्रमुखों को भी प्रशिक्षित किया गया।