आज समाज डिजिटल, ऊना:
ऊना के शहरी क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक ने दूसरे युवक से शादी कर ली है। इससे हिमाचल प्रदेश का हर व्यक्ति सकते में है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला प्रकाश में आया है।

एक युवक हिमाचल दूसरा उत्तराखंड का

दरअसल, शहर के निवासी एक युवक की फेसबुक पर उत्तराखंड के युवक से हुई दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और दोनों ने दिल्ली स्थित एक मंदिर में शादी रचा ली। छह महीने पहले दोनों ने शादी की थी। दरअसल, उत्तराखंड के युवक का चेहरा युवती की तरह दिखता है।

इस वजह से भी कोई पहचान पहचान नहीं सका, लेकिन मामले का खुलासा सोमवार रात को हुआ, जब दोनों युवकों के शादी करने की बात चली। हंगामा होते देख दोनों युवक पुलिस की शरण में पहुंच गए, जहां पर पुलिस ने युवक के परिजनों को उत्तराखंड से बुलाया है। ऊना शहर के युवक का छोटे भाई के अलावा इस दुनिया में कोई नहीं है। उत्तराखंड के युवक के परिजनों को पता चलने के बाद बाद सारा विवाद सामने आया है।

डेढ़ साल पहले हुई थी दोस्ती

बता दें कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ऊना शहर के एक युवक ने फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। बातों का सिलसिला बढ़ने लगा और दोनों में प्यार हो गया। ऐसे में दोनों ने शादी करने का फैसले किया और करीब छह माह पहले दिल्ली के एक मंदिर में शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले उत्तराखंड का युवक ऊना में रहने के लिए आया, लेकिन छोटे भाई को शक हुआ, तो मामले का खुलासा हुआ।

इसी बात को लेकर सोमवार रात्रि कुछ हंगामा भी हुआ और दोनों युवक पुलिस की शरण में पहुंच गए। साथ ही पार्षद भी पुलिस चौकी ऊना पहुंचे। जहां पर पुलिस ने दूसरे युवक के परिजनों को ऊना बुलाया। चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह का कहना है कि दोनों युवक साथ में रहने की बात कर रहे है। उत्तराखंड के युवक के परिजनों को बुलाया गया है, जिसके बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : करनाल में कांग्रेस का कान खोलो प्रदर्शन, तालाबंदी का अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण