UN On Israel-Hamas War: गाजा वासियों पर हमले, घेरकर उन्हें सुविधाओं से दूर रखना स्वीकार नहीं

0
150
UN On Israel-Hamas War
गाजा वासियों पर हमले, घेरकर उन्हें सुविधाओं से दूर रखना स्वीकार नहीं : संयुक्त राष्ट्र

Aaj Samaj (आज समाज), UN On Israel-Hamas War, जेनेवा। इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र ने एक बार फिर मानवीय युद्धविराम की बात दोहराई है। संयुक्त राष्ट्र जेनेवा की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि गाजा वासियों पर हमले करना और घेरकर उन्हें सुविधाओं से दूर रखना स्वीकार नहीं है। बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल के कई शहरों में हजारों रॉकेट दागे थे और तब से दोनों पक्षों के बीच जांग जारी है।

  • 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी
  • युद्ध में 15,000 से अधिक लोग घायल

हमास ने कई लोगों को बनाया है बंधक

सात अक्टूबर को हमास के आतंकी इजरायल के शहरों में घुसकर कई लोगों को बंधक बनाकर साथ ले गए हैं और उन्हें ढाल बनाकर वे इजरायल से जंग जारी रखे हुए हैं। अब तक करीब 230 बंधक हमास के कब्जे में हैं। इजरायल ने हमास के खात्मे का निर्णय लिया है वह लगातार गाजा में उसके ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। अब तक दोनों पक्षों के 10 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और करीब 15000 घायल हुए हैं। अरबों-खरबों की संपत्ति तहस-नहस हो चुकी है।

बहुत हो गया, अब जंग रुकनी चाहिए : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र जेनेवा के बयान में कहा गया है कि जंग को 30 दिन हो गए हैं। बहुत हो गया और हमें तत्काल मानवीय युद्धविराम की आवश्यकता है। वैश्विक निगरानी संस्था ने यह भी कहा है 18 संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों के प्रमुख गाजा पर एक संयुक्त बयान जारी करें। उसके बयान में कहा गया है कि इजरायल पर 7 अक्टूबर का हमले के साथ-साथ गाजा में लोगों की हत्याओं और 2.2 मिलियन से अधिक फलस्तीनियों को सुविधाओं से काटने को उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook