UN nuclear watchdog caretaker visits Iran: संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के कार्यवाहक का ईरान दौरा

0
215

तेहरान। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के कार्यवाहक प्रमुख कॉर्नेल फेरूता रविवार को तेहरान पहुंचे। वहां वे ईरान के अधिकारियों से वार्ता करेंगे। रोमानिया के राजनयिक फेरूता ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख अली अकबर सलेही, विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ और सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव अली शामखानी से मुलाकात करेंगे।
उनकी इस यात्रा में परमाणु समझौते के तहत ईरान में सत्यापन करना और निगरानी करना शामिल है। इस समझौते ने ईरान को आर्थिक पाबंदियों से राहत दी थी। इसके बदले ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम सीमित करने पर सहमत हुआ था।