Aaj Samaj (आज समाज), UN Indian Ambassador Madhusudan, न्यूयार्क: संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे का राग अलापने पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को फटकारा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक के दौरान पड़ोसी मुल्क के यूएन दूत मुनीर अकरम ने अपनी टिप्पणी में कश्मीर का संदर्भ दिया। इस पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में दूत आर.मधुसूदन ने कहा, पाकिस्तान की अनुचित और आदतन टिप्पणियों का जवाब देकर मैं पड़ोसी मुल्क को सम्मानित नहीं करूंगा। ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने, सामान्य विकास के माध्यम से स्थायी शांति को बढ़ावा देना विषय पर खुली बहस में आया।

अक्सर ध्यानाकर्षण में विफल रहता है पाक

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मंचों पर आयोजित बैठकों में भले ही चर्चा का एजेंडा व विषय कोई भी हो, लेकिन अक्सर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है। अधिकतर यही होता है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा उठाने पर किसी का भी ध्यानाकर्षण हासिल करने में विफल रहता है।

मधुसूदन ने चीन पर साधा परोक्ष निशाना

यूएनएससी की बैठक में खुली बहस के दौरान मधुसूदन ने चीन पर परोक्ष निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पारदर्शी व न्यायसंगत वित्तपोषण पर काम करना चाहिए और अस्थिर वित्तपोषण के खतरों के प्रति उसे अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि यह ऋण जाल के दुष्चक्र में फंसा देता है। मधुसूधन ने कहा, यदि संसाधनों की कमी बनी रही तो शांति भ्रम है और विकास एक न पूरे होने वाला सपना है। इसलिए भारत ने अपनी वर्तमान जी-20 अध्यक्षता समेत विभिन्न मंचों पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के सुधार की दिशा में काम किया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook