UN General Secretary condemned the air strikes on hospitals in Syria: संरा महासचिव ने सीरिया में अस्पतालों पर हुए हवाई हमलों की निंदा की

0
290

 संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने उत्तरपश्चिम सीरिया में हुए हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन हमलों में चार स्वास्थ्य केन्द्र निशाना बने हैं। सीरियाई डॉक्टरों के समूह ‘चिकित्सा देखभाल एवं राहत संगठनों के संघ’ के अनुसार बुधवार को निशाना बनाए गए स्थानों में एक एम्बुलेंस केंद्र, एक क्लीनिक और दो अस्पताल शामिल हैं, जिनमें से एक मरात अल में स्थित है। गुतारेस के प्रवक्ता की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में महासचिव ने कहा, ‘‘ नागरिकों और असैन्य बुनियादी ढांचों सहित चिकित्सा सुविधाओं की रक्षा की जानी चाहिए। ’’ गुतारेस ने कहा, ‘‘ विपक्षी धड़ों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का सम्मान करना चाहिए। ’’ इस साल अप्रैल से अब तक 23 से अधिक अस्पताल हवाई हमलों का निशाना बन चुके हैं।