यूक्रेनी राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी से बात, सफल G20 अध्यक्षता की दी शुभकामनाएं

0
343
Ukrainian President Spoke to PM Modi

आज समाज डिजिटल: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने भारत को G20 की अध्यक्षता मिलने पर ढट मोदी को बधाई भी दी। साथ ही साथ ही यूक्रेन को सहायता प्रदान करने पर पीएम का धन्यवाद किया। जेलेंस्की ने यूएन में यूक्रेन का समर्थन करन पर धन्यवाद कहा है।

जेलेंस्की ने पीएम मोदी को एक सफल G20 अध्यक्षता की दी शुभकामनाएं

जेलेंस्की ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि “मैंने पीएम मोदी के साथ एक फोन करके बातचीत की और एक सफल G20 अध्यक्षता की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि, इसी मंच पर मैंने शांति सूत्र की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं। मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता करने और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।” बात दें कि, रूस ने इस साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला बोला था। जिसके बाद रूस लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बनाता रहा है।

यह भी पढ़ें –Film Pathaan: विवादों के बीच अब इस वजह से सुर्खियां बटोर रही शाहरुख-दीपिका की ‘पठान’

यह भी पढ़ें –Actress Urfi Javed : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को दी जान से मारने की धमकी

Connect With Us: Twitter Facebook 

  • TAGS
  • No tags found for this post.