आज समाज डिजिटल
कीव। अफगानिस्तान से अपने विमान के हाईजैक किए जाने की खबरों का युक्रेन विदेश मंत्रालय ने खंडन किया है। इससे पहले यूक्रेन के ही उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने कहा था कि उनकी सरकार के एक विमान को अफगानिस्तान में अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है। यह प्लेन यूक्रेन के लोगों को लेने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था। येनिन ने यह जानकारी रूसी न्यूज एजेंसी तास को दी थी। बाद में यूक्रेन विदेश मंत्रालय ने हाईजैकिंग रिपोर्टों से इनकार करते हुए कहा कि उनकी सरकार के विमान की हाईजैक की रिपोर्टें गलत हैं। ऐसा कुछ नहीं हुआ। तास को दी जानकारी में येवगेनी येनिन ने कहा था 22 अगस्त को हमें पता चला कि हमारे एक विमान को हाईजैक कर लिया गया। फिर 24 अगस्त को पता चला कि विमान चोरी कर लिया गया है। नागरिकों को एयरलिफ्ट करने के बजाए यात्रियों के एक अज्ञात समूह के साथ ईरान के लिए इस विमान ने उड़ान भरी थी। हाईजैकर्स हथियारों से लैस थे। येनिन ने कहा, हमारे अगले रेस्क्यू मिशन भी असफल रहे, क्योंकि हमारे लोग काबुल एयरपोर्ट के परिसर तक नहीं पहुंच सके। हालांकि ईरान ने यूक्रेन के इस दावे का खंडन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के एविएशन रेगुलेटर ने कहा कि यूक्रेनी विमान 23 अगस्त की रात मशहद में फ्यूल के लिए रुका और फिर यूक्रेन चला गया और रात 9:50 बजे यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचा।