यूक्रेन की उप विदेश मंत्री आज आएगी भारत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

0
265
Ukraine  Deputy Foreign Minister India Visit

आज समाज डिजिटल, Ukraine  Deputy Foreign Minister India Visit : यूक्रेन की पहली उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा (Emine Dzhaparova) आज यानि 9 अप्रैल को चार दिवसीय यात्रा पर भारत आ रही हैं। एमीन 9 से 12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में की।

मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि झापरोवा विदेश मंत्रालय (एमईए) में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी। इस दौरान दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है। वहीं माना जा रहा है कि झापरोवा पीएम मोदी को यूक्रेन आने का निमंत्रण दे सकती हैं। इसके अलावा झापरोवा विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से भी मुलाकात करेगी।

PM मोदी ने यूक्रेन राष्ट्रपति से की फोन पर बात

बता दें कि 2022, 4 अक्टूबर को यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ पीएम मोदी ने फोन पर बातचीत की थी। तब पीएम ने कहा था कि युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है। हालांकि भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है।

यात्रा को बताया आपसी समझ बढ़ाने का अवसर

वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत यूक्रेन के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध और बहुमुखी सहयोग साझा करता है। मंत्रालय के बयान में कहा गया, “कूटनीतिक संबंध स्थापित करने के पिछले 30 वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग ने व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और रक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह यात्रा आपसी समझ और हितों को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी।”