आज समाज डिजिटल, Ukraine Cargo Ship Sinks : यूक्रेन की ओर जा रहा गिनी-बिसाउ का वाणिज्यिक जहाज तुर्की के भूमध्यसागरीय तट पर डूब गया। इस हादसे में जहाज पर सवार कम से कम तीन लोगों की मौत हो होने की खबर है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। अर्ध आधिकारिक अनादोलु एजेंसी ने बताया कि एंटाल्या प्रांत के कुमलुका जिले में डूबे‘‘जो 2‘’जहाज पर चालक दल के सभी 14 सदस्य सीरिया के नागरिक थे, यह जहाज तुर्की के दक्षिणी हेटे प्रांत में इस्केंडरन बंदरगाह से एल्यूमीनियम को यूक्रेन के इस्माइल बंदरगाह तक ले जा रहा था।
कमान के एक बयान के अनुसार, तुर्की तटरक्षक कमान ने चालक दल के पांच सदस्यों को बचा लिया है। कमान ने एक जहाज, कई नावों और दो हेलीकाप्टरों को घटनास्थल पर भेज दिया। अनादोलू ने कहा कि लापता चालक दल के लिए खोज और बचाव कार्य जारी है, लेकिन भारी तूफान बचाव प्रयासों को प्रभावित कर रहा है। कुमलुका अभियोजक कार्यालय ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : 16GB रैम के साथ आएगी Samsung Galaxy S24 सीरीज, 2024 के शुरूआत में होगा लॉन्च
ये भी पढ़ें : Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने