Ukhrul District: मणिपुर में फिर भीषण गोलीबारी, तीन कुकी की मौत, 3 लापता

0
268
Ukhrul District
मणिपुर में फिर भीषण गोलीबारी, 3 कुकी की मौत, 3 लापता

Aaj Samaj (आज समाज), Ukhrul District, इंफाल: हिंसाग्रस्त मणिपुर में शुक्रवार अलसुबह फिर हिंसा भड़क गई। करीब साढ़े पांच बजे उखरुल जिले में लिटन थाने के अंतर्गत थवई कुकी गांव में संदिग्ध मैतई सशस्त्र बदमाशों व कुकी स्वयंसेवकों के बीच फायरिंग में तीन कुकी लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग लापता भी बताए गए हैं। सूत्रों के हवाले से यह समाचार सामने आया है। वारदात के बाद बीएसएफ व अन्य सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया है।

क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण

सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है। उनका कहना है कि मैतई उपद्रवियों ने सबसे पहले गांव के ड्यूटी पोस्ट पर गोलीबारी की। वहां गांव की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवक ड्यूटी कर रहे थे। गोलीबारी में कुकी स्वयंसेवकों के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जामखोगिन हाओकिप (26), थांगखोकाई हाओकिप (35) और होलेनसोन बाइते (24) के रूप में हुई है।

जनजातीय आरक्षण देने की मांग कर रहा मैतई समुदाय

बता दें कि मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय जनजातीय आरक्षण देने की मांग कर रहा है। इसकी वजह यह है कि मैतई समुदाय की आबादी करीब 53 फीसदी है लेकिन ये लोग राज्य के केवल 10 प्रतिशत मैदानी इलाकों में रहते हैं। वहीं कुकी और नगा समुदाय राज्य के पहाड़ी इलाकों में रहते हैं जो राज्य का करीब 90 फीसदी है। जमीन सुधार कानून के तहत मैतई समुदाय के लोग पहाड़ों पर जमीन नहीं खरीद सकते, जबकि कुकी और नगा समुदाय पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। इसी कारण तीन मई को हिंसा शुरू हुई थी और अब तक झड़पों में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

पहली बार जांच टीम में 29 महिला अफसर शामिल

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मणिपुर हिंसा की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए 53 अफसरों की टीम बनाई गई है, जिसमें 29 महिला अफसरों को शामिल किया गया है। सीबीआई टीम में तीन डीआईजी लवली कटियार, निर्मला देवी और मोहित गुप्ता और सुपरीटेंडेंट आॅफ पुलिस राजवीर सिंह भी शामिल हैं। ये अधिकारी सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर घनश्याम उपाध्याय को अपनी रिपोर्ट देंगे। बता दें कि यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में महिला जांच अधिकारियों को जांच टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook