नई दिल्ली। लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हिंसक हुए हिसंक प्रदर्शन के मुद्दे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खेद जताया है। और इस पर उचित कार्यवाई करने की बात कही है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान मोदी ने जॉनसन को प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी और दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने की बात कही। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर पाकिस्तानी समर्थकों द्वारा प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी। इसपर भारत ने ब्रिटेन के सामने अपनी चिंता प्रकट की।