आज समाज डिजिटल, UK Heathrow Airport : ब्रिटेन में काउंटर-टेरर पुलिस द्वारा राजधानी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यूरेनियम पाकिस्तान से आया था या नहीं, इसको लेकर अभी संदेह है। पाकिस्तान ने इन खबरों को खंडित किया है।

पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले महीने लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरा एक यूरेनियम युक्त कार्गो पैकेज कराची से आया था और कहा कि यह खबर ‘तथ्यात्मक नहीं’ है। पिछले महीने हीथ्रो हवाई अड्डे पर सीमा अधिकारियों द्वारा यूरेनियम से दूषित कार्गो जब्त करने के बाद ब्रिटिश आतंकवाद रोधी पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

इस बारे में सबसे पहले मामले की खबर देने वाले अखबार ‘द सन’ ने कहा कि यूरेनियम पाकिस्तान से आया था। खबर में कहा गया है, यह कबाड़ धातु के ‘शिपमेंट’ में पाया गया था। खबर के जवाब में एक शीर्ष पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि वे “तथ्यात्मक नहीं” थे। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन द्वारा पाकिस्तान के साथ आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी। (International News)

डान अखबार ने विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा के हवाले से कहा है कि इस आशय की कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर हमारे साथ साझा नहीं की गई है। हमें विश्वास है कि रिपोर्ट तथ्यात्मक नहीं हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, यह खेप पाकिस्तान से नहीं थी, जैसा कि ब्रिटिश मीडिया द्वारा दावा किया जा रहा है।

पता चला है कि कार्गो पैकेज 29 दिसंबर की शाम को ओमान एयर यात्री उड़ान ‘डब्ल्यूवाई 101’ के माध्यम से हीथ्रो हवाई अड्डे के टर्मिनल 4 पर पहुंचा था। उड़ान पाकिस्तान से शुरू हुई, जहां ब्रिटेन के अधिकारियों का मानना है कि पैकेज को कार्गो के रूप में रखा गया था। यह उड़ान मस्कट व ओमान में रुकी थी। हीथ्रो पहुंचने पर, नियमित हवाई अड्डे के स्कैनर द्वारा पैकेज का पता लगाया गया, जिसने सीमा बल के अधिकारियों को सामग्री का विश्लेषण करने के लिए सतर्क किया।

डर्टी बम बनाने में इस्तेमाल होता है यूरेनियम

पुलिस कमांडर ने कहा कि इस म‍टीरियल की जांच विशेषज्ञ कर रहे हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि इससे कोई सीधा खतरा नहीं है। कई किलोग्राम यूरेनियम को हीथ्रो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। यूरेनियम से परमाणु बम बनता है और इससे डर्टी बम भी बहुत आसानी से बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : आर्थिक कंगाली के कगार पर पाकिस्तान, सऊदी अरब ने फिर किया मदद का ऐलान

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook