Aaj Samaj (आज समाज), UK Government, लंदन: भारतीय दूतावासों को घेरने की खालिस्तानियों की धमकी के बाद ब्रिटेन सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने ट्वीट कर कहा है कि कोई भी हमला पूरी तरह अस्वीकार्य है और ऐसा होने पर किसी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, हमने स्पष्ट कर दिया है कि भारत सरकार के उच्चायोग में कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
पन्नू ने आठ जुलाई से दी है धमकी
गौरतलब है कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने गत 30 जून को कहा था कि 8 जुलाई को कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में 21-21 सिखों का जत्था भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेगा। उसने इन रैलियों को fकिल भारत’ नाम दिया है। तिरंगे का अपमान करने की भी बात कही गई है। इसी के मद्देनजर ब्रिटेन सरकार ने अलर्ट है। खालिस्तानी समर्थकों ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए लंदन में भारतीय दूतावास को घेरने की धमकी दी थी। इसमें खालिस्तानी ‘किल इंडिया’ नाम की रैली निकालने की बात कही गई थी।
अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रहे खालिस्तानी
पन्नू की धमकी के अगले दिन एक जुलाई को खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास को आग लगा दी थी। खालिस्तानी समर्थक पंजाब में वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रही कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। गत मार्च में भी उसकी रिहाई की मांग को लेकर खालिस्तानियों ने सैन फ्रांसिस्को स्थिति इसी दूतावास को घेरा था। इससे पहले लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानियों ने प्रदर्शन के बाद तिरंगे का अपमान किया था।
वीडियो जारी कर आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला बताया
खालिस्तानी समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को की वारदात का एक वीडियो भी जारी कर कहा था कि हिंसा से ही हिंसा पैदा होती है। समर्थकों ने इसे पिछले माह कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला बताया गया है। बता दें कि निज्जर को इसी जून में कनाडा के सरी में गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग में दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से पन्नू भी अंडरग्राउंड है। जांच एजेंसियां उसकी लोकेशन को ढूंढने में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें :
- Seedhi Piss Case: सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत के पैर धोए, आरती उतारी व माफी मांगी
- Maharashtra Political Crisis: नंबर गेम मैं चाचा पर भारी भतीजा, अजित संग 42 विधायक, दिल्ली में आज एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक
- IMD Weather Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में जमकर बरसे बदरा
Connect With Us: Twitter Facebook