UK government dismisses allegations against Home Minister Preeti Patel: ब्रिटेन की सरकार ने गृहमंत्री प्रीति पटेल पर लगे आरोपों को किया खारिज

0
356

नई दिल्ली। ब्रिटने की गृहमंत्री प्रीति पटेल पर लगे आरोपों को सरकार ने खारिज कर दिया है। उनपर पर वरिष्ठ नौकरशाहों को धमकाने का आरोप था। सरकार ने उन पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रीति पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और ये सार्वजनिक हित में नहीं हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्होंने अपने विभाग में तनावपूर्ण माहौल बना दिया है और वरिष्ठ नौकरशाहों को धमकाने का काम किया है। इन आरोपों के बाद एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रीति देश की खुफिया एजेंसी एमआई5 को अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में कम जानकारी उपलब्ध करा रही हैं।
ब्रिटिश सरकार के प्रवक्त ने कहा, गृहमंत्री और एमआई5 के बीच मजबूत और करीबी कामकाजी रिश्ते हैं। दोनों मीडिया रिपोर्ट के दावे गलत और सार्वजनिक हित के खिलाफ हैं।