Ujjwala Yojana: लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर अब 300 रुपए सब्सिडी

0
334
Ujjwala Yojana
उज्ज्वला के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर अब 200 की जगह 300 रुपए सब्सिडी

Aaj Samaj (आज समाज), Ujjwala Yojana, नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर में सब्सिडी की राशि 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति सिलेंडर कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक
  • रक्षाबंधन से पहले सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की 

अब 603 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14.2 किलो वाले सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 300 रुपए की गई है। उज्ज्वला के लाभार्थियों को वर्तमान में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 703 रुपए प्रति सिलेंडर का भुगतान करना पड़ता है, जबकि बाजार मूल्य 903 रुपए है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के ताजा फैसले के बाद अब उन्हें 603 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। इससे पहले रक्षाबंधन से ठीक पहले अगस्त में सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी।

तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लिए किरायेदारी नियमन मंजूर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान व निकोबार, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव के लिए किरायेदारी नियमन को भी मंजूरी दे दी है ताकि परिसरों को किराए पर देने के लिए जवाबदेह और पारदर्शी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के वास्ते ‘कानूनी ढांचा’ मुहैया कराया जा सके। संविधान के अनुच्छेद 240 के तहत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह किरायेदारी विनियमन, 2023, दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव किरायेदारी विनियमन, 2023 और लक्षद्वीप किरायेदारी विनियमन, 2023 की घोषणा के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना अधिसूचित

भारत सरकार ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना को अधिसूचित किया है। यह बोर्ड हल्दी के बारे में जागरूकता और खपत बढ़ाने में मदद करेगा और निर्यात बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए बाजार विकसित करेगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तेलंगाना में सम्मक्का सरक्का केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन को भी मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook